रविवार, 27 मार्च 2011

धर्म का अन्त ! धर्मगुरूओं की बल्ले बल्ले?
- सुभाष गाताडे

आनेवाले समयों में धर्म का नामोनिशान मिट जाने की खबर निश्चित ही विस्मित करनेवाली लग
सकती है। मालूम हो कि अमेरिकन फिजिकल सोसायटी मने नौ देशों के अध्ययन पर यह निष्कर्ष
निकाला है। ये देश हैं आस्टेªलिया, कनाडा, चेक गणराज्य, फिनलैण्ड, आयरलैण्ड, नीदरलैण्डस,
न्यूजीलेण्ड और स्विट्जरलेंड। ‘रिसर्च कारपोरेशन फार साइन्स एडवासमेंट’ के डाक्टर रिचर्ड
वीनर के मुताबिक बहुत से आधुनिक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रों में लोग खुद को धर्म से अलग
करते जा रहे हैं। नीदरलेण्ड में जहां ऐसे लोगों की संख्या 40 फीसदी है तो चेक गणराज्य में
60 फीसदी लोगों ने किसी धर्म के प्रति प्रतिबद्धता नहीं दिखाई है।
प्रश्न उठता है कि धर्म की जकड़ कम होने की इन ख़बरों के बीच ऐसी ख़बरें भी आती
रहती है कि किस तरह आबादी का एक हिस्सा धर्मगुरूओं के शरण में है, फिर वह बौद्ध मत का प्रचार
करनेवाला कोई साधु हो या हिन्दु आस्था का प्रचारक कोई साधु हो। अमेरिका के टेक्सास
प्रांत के आस्टिन में दो सौ एकड़ में फैले अयोध्या में जन्मे ‘बरसाना धाम’ के संचालक
प्रकाशानन्द सरस्वती, अपने भक्तों के बीच श्री स्वामीजी के नाम से जाने जाते, ऐसी ही शख्सियत
रहे हैं। यह अलग बात है कि इन दिनों वह फरार चल रहे हैं। दरअसल अदालत ने 82 वर्षीय
प्रकाशानन्द सरस्वती पर लगे बाल यौन अत्याचार के सभी बीसों आरोपों को सही पाया और सज़ा
सुना दी।
श्यामा रोज उम्र 30 वर्ष, वेसला टोनेसेन काझिमेर उम्र 27 वर्ष हेज काउण्टी कोर्ट के
सामने अपने आंसुओं को रोक नहीं सकीं, जब अदालत ने अपना फैसला सुनाया। गौरतलब था कि
दोनों महिलाओं के परिवार आश्रम में ही रहते थे, और आज भी वहीं रहते हैं। इन दो
किशोरियों के साथ यौन अत्याचार का सिलसिला तब शुरू हुआ जब वे 12 साल की थीं। प्रकाशानन्द
के भक्त उनके माता पिताओं ने इन किशोरियों की शिकायतों पर गौर करने के बजाय उन्हें यह
समझाने की कोशिश की एक तरह उन्हें गुरू का आशीर्वाद मिल रहा है। बहरहाल, अदालत ने सारे
प्रमाणों को देखते हुए स्वामीजी के खिलाफ फैसला दिया। किशोरियों के साथ यौन अत्याचार
जैसी जघन्य घटनाओं के लिए सरकारी वकील ने उन्हें हर अपराध के लिए बीस साल अर्थात चार सौ साल
सज़ा सुनाने की अपील की थी।
निश्चित ही अध्यात्म के नाम पर यौन अपराधों तथा अन्य किस्म के दुराचरणों में लिप्त प्रकाशानन्द
कोई पहले शख्स नहीं हैं। उल्टे अपने भक्तजनों को इहलोक की चिन्ताओं को
छोड़ परलोक की चिन्ता करने का उपदेश देनेवाले आध्यात्मिक गुरू इन दिनों ऐसे ही बेहद
गैरआध्यात्मिक कारणों से सूर्खियों में रहते हैं। अभी ज्यादा दिन नहीं बीता जब अख़बार
में एक अन्य स्वामी प्रेमानन्द की मृत्यु का समाचार छपा था। यह जनाब 90 के दशक में तब पहली
दफा सूर्खियों में आए जब तिरूचिरापल्ली, तमिलनाडु स्थित इनके आश्रम में अपनी 13 शिष्याओं के
साथ यौन अत्याचार की ख़बर बनी, और बाद में अपने एक सहयोगी की हत्या का आरोप भी इन पर
लगा। इनके खिलाफ इतने पोख्ता सबूत थे कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इन पर दो बार उम्र कैद की
सज़ा सुनायी थी।
वैसे चाहे प्रकाशानन्द या प्रेमानन्द को, जो ‘गौरव’ हासिल नहीं हो सका, वह दक्षिण के एक
सूफी सन्त का अपने आप को अवतार बतानेवाले बेहद चर्चित अन्य बाबा को हासिल हुआ। कुछ समय
पहले बीबीसी ने इन पर केन्द्रित अपनी एक डाक्युमेंटरी में उन तमाम लोगों को पेश किया
जिनके साथ उन्होंने कथित तौर पर यौन अत्याचार किया था। लन्दन के ‘डेली टेलिग्राफ’ ने
भी अपनी एक कवर स्टोरी में उनके कथित अपराधों की सूची जारी की थी जिसके केन्द्र में 20
साला अमेरिकी युवा सैम यंग की दास्तां भी शामिल थी जो बाबा के दो भक्तों का बेटा था
जो लम्बे समय से उपरोक्त बाबा के दर्शन के लिये आते थे। 16 साल की उम्र में डरा धमकाकर
उसके साथ यौन क्रीडाओं का जो सिलसिला बाबा ने शुरू किया उस पर तभी परदा हट सका जब उसने
20 साल की उम्र में अपने माता पिता को सबकुछ बता दिया। कुछ साल पहले इकानामिक पोलिटिकल
वीकली के 27 मार्च 2004 के लेख में ‘रिलीजन अण्डर ग्लोबलायजेशन’ में पी. राधाकृष्णन ने
लिखा था कि एक बार जब खुद को भगवान घोषित करनेवाले इस बाबा के करतूतों पर से परदा हटा
तब सैकड़ांे ऐसे मामले सामने आये। फिर विदेशों में चल रहे इनके तमाम केन्द्र बन्द भी
हो गये। अगर आप आस्टेªलिया की यात्रा पर जाएं तो वहां हवाई अड्डों पर ही इस बाल यौन
अत्याचारी सन्त से बचने की सलाह देते पोस्टर मिल जाएंगे।
अपराध एवम अध्यात्म का संगम सिर्फ खास धर्मों तक सीमित नहीं हैं। सूचना के अधिकार के तहत
केरल पुलिस ने पिछले दिनों जारी किए आंकड़ें बताते हैं कि सूबे के 63 ईसाई धर्मगुरूओं
के खिलाफ फिलवक्त आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। भारत की दण्ड विधान संहिता के अन्तर्गत
आनेवाले सभी किस्म के अपराधों में - हत्या, हत्या की कोशिश, बलात्कार, हमला, अपहरण,
चोरी, धोखाधड़ी -पादरी लोगों की संलिप्तता पायी गयी है। विगत सात साल के अपराध के
आंकड़ों को देखें तो दो पादरी हत्या के आरोपी हैं जबकि दस पादरियों पर हत्या की
कोशिश का इल्जाम लगा है। एक अन्य जनाब हत्या में मदद पहुंचाने के जुर्म में सलाखों के
पीछे हैं। पांच लोग बलात्कार के आरोपी हैं जबकि कोल्लम के फादर जोसेफ अनैतिक व्यापार
में अभियुक्त हैं, पांच पादरियों पर चोरी और मकानों में सेन्ध लगाने के इल्जाम लगे
हैं।
रोमन कैथोलिक चर्च के अन्दर बच्चों के साथ चल रहे यौन अत्याचार की घटनाओं से
पिछले कुछ सालों से लगातार परदा उठ रहा है और जिसके लिए चर्च को आधिकारिक तौर पर माफी
भी मांगनी पड़ी है। वैसे चर्च के अगुआओं पर इस बात का भी दोषारोपण किया जा रहा
है कि उन्होंने यौन अत्याचारी पादरियों के खिलाफ मिली शिकायतों के बावजूद उनके
खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और ऐसे अपराधियों को बचाने का ही काम किया। यहां तक
कि वर्तमान पोप की लन्दन यात्रा को लेकर भी संशय बना हुआ था कि उन दिनों इस मामले में
उनकी भूमिका भी सन्देह के घेरे में थी। वैसे हिन्दोस्तां के समाज सियासी हालात पर एक सरसरी
निगाह डालने से भी अन्दाज़ा लगेगा कि यहां साधओं के प्रति प्रेम कुछ ज्यादा ही है। अगर ऐसा नहीं होता तो एक अनुमान के मुताबिक ‘ पूरे
मुल्क में 80 लाख से ज्यादा ऐसे छोटे-बड़े साधु ’ नहीं दिखाई देते।; डंेे म्कनबंजपवद
थ्तवउ त्मसपहपवने च्संजवितउए टवस 36ए ॅमइेपजमए म्च्ॅए डंतबी 27ए 2004द्ध आप पाएंगेे कि एक लम्बा
चौड़ा दायरा है जिसके एक छोर पर जादू टोना, प्रेतबाधा से मुक्ति की गारंटी देनेवाले या
सन्तानप्राप्ति को सुनिश्चित करनेवाले तांत्रिकों-जैसे ‘सबआल्टर्न’ साधुओं से लेकर ज्यादा से
ज्यादा समय विदेशों में रहनेवाले और कभी कभार इस शहर या उस शहर धार्मिक प्रवचनों को
सम्बोधित करनेवाले बापुओं, आचार्यो ंकी मेला लगा है। आजादी के बाद भारत के प्रथम प्रध्
ाानमंत्राी जवाहरलाल नेहरू ने उद्योगों को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ कहा था और आज जब
हम गणतंत्रा की इकसठवीं सालगिरह मना चुके हैं तब हम पा रहे हैं आध्यात्मिकता के प्रति आकर्षण
गोया आज एक ‘नये उद्योग’ में रूपांतरित हो गया हैं।
और आध्यात्मिकता की हमारी प्यास की सबसे बड़ी कीमत बच्चे चुका रहे हैं, जो कहीं इस आश्रम में
तो किसी अन्य पैरिश/चर्च में यौन अत्याचारों के शिकार बन रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें