चौरी चौरा कांड : उपद्रव नहीं, किसान
प्रतिरोध
पुलिस थाने हमेशा
ही जनता
के दमन
की प्रतीक
रहे हैं।
भारत में
फैले ब्रिटिश
साम्राज्य के लिए अंग्रेजों द्वारा
स्थापित थाने
दमनकारी भूमिका
निभाते थे।
ये थाने
ब्रिटिश सरकार
की शोषणकारी
और जनविरोधी
नीतियों को
जनता के
ऊपर जोर-जबरदस्ती से
लागू करवाने
में बहुत
ही अहम
भूमिका निभाते
थे। उन्हें
ही सबसे
पहले जनता
के गुस्से
का भी
शिकार बनना
पड़ता था।
4 फरवरी 1922 को गोरखपुर के चौरी
चौरा में
यही हुआ,
जब अंग्रेजों
के जुल्म
से तंग
आकर आक्रोशित
किसानों ने
ब्रिटिश साम्राज्य
के लिए
(दमन के
प्रतीक) चौरी
चौरा थाने
को फूंक
दिया, जिसमें
22 पुलिस कर्मी
मारे गए।
देवेन्द्र प्रताप
चौरी चौरा की
घटना को
अंग्रेजों ने भले ही एक ‘उपद्रव’
मात्र कहा
हो, लेकिन
इस घटना
का भविष्य
में देश
के क्रांतिकारी
आंदोलन पर
गहरा प्रभाव
पड़ा। क्रांतिकारी
कार्रवाइयों के लिए ‘उपद्रव’ शब्द
बड़ा भ्रामक
है। यह
देश की
आजादी के
लिए हुए
क्रांतिकारी आंदोलनों, विद्रोहों आदि के
प्रति हमारे
नजरिए को
अंग्रेजों के जाने के बाद
आज भी
प्रभावित कर
रहा है।

इतिहास के आइने
में चौरी
चौरा
गांधी जी के
असहयोग आंदोलन
के दौरान
कार्यकर्ता शांतिपूर्वक जनता को जागरूक
कर रहे
थे। इस
दरमियान 1 फरवरी, 1922 को चौरीचौरा थाने
के एक
दारोगा ने
असहयोग आंदोलन
के कार्यकर्ताओं
की जमकर
पिटाई कर
दी। इस
घटना पर
अपना विरोध
दर्ज करवाने
के लिए
लोगों का
एक जुलूस
चौरी चौरा
थाने पहुंचा।
इसी दरमियान
पीछे से
पुलिस कर्मियों
ने सत्याग्रहियों
पर लाठीचार्ज
तथा गोलियां
चलाई। जिसमें
260 व्यक्तियों की मौत हो गई।
हर तरफ
खून से
सने शव
बिखरे पड़े
थे। इसी
के बाद
क्रांतिकारी किसानों ने वह किया,
जिसे इतिहास
में चौरी
चौरा कांड
के नाम
से जाना
जाता है।
मालवीय जी ने
लड़ा ऐतिहासिक
मुकदमा
चौरी चौरा कांड
में कुल
172 व्यक्तियों को फांसी की हुई।
अदालत के
इस निर्णय
के विरुद्ध
पंडित मदनमोहन
मालवीय और
पंडित मोती
लाल नेहरू
ने इलाहाबाद
उच्च न्यायालय
में अपील
की। मालवीय
जी की
जोरदार अपीलों
के चलते
38 व्यक्ति बरी हुए, 14 को
फांसी की
जगह आजीवन
कारावास हुआ,
जबकि 19 व्यक्तियों
की फांसी
बरकरार रही।
बाकी सत्याग्रहियों
को तीन
से लेकर
आठ साल
की सजा
मिली। कुल
मिलाकर मालवीय
जी फांसी
के सजा
पाए 170 लोगों
में से
151 को छुड़ाने
में सफल
रहे।
चौरी चौरा के
शहीद
2 जुलाई 1923 को फांसी
पर लटकाए
गए क्रांतिकारियों
में अब्दुल्ला
उर्फ सुकई,
भगवान, विकरम,
दुधई, कालीचरण,
लाल मुहम्मद,
लौटू, महादेव,
लाल बिहारी,
नजर अली,
सीताराम, श्यामसुंदर,
संपत रामपुर
वाले, सहदेव
, संपत चौरावाले,
रुदल, रामरूप,
रघुबीर और
रामलगन के
नाम शामिल
हैं।
शहीदों की याद
में डाक
विभाग की
मुहर
चौरी चौरा कांड
के शहीदों
की याद
में गोरखपुर
के चौरीचौरा
डाकघर ने
एक विशेष
प्रकार की
विशेष मुहर
जारी की
है। मोहर
के बीचोंबीच
लिखा है-
‘असहयोग आंदोलन
चौरी-चौरा
कांड 4 फरवरी
1922। मोहर
के किनारे
लिखा है-‘ब्रिटिश साम्राज्य
भयभीत, क्रांतिकारी
आंदोलन की
शुरुआत, वंदे
मातरम।’
पुलिस चौकी में आग लगाना किसानो ने केवल दंगो के कारण नहीं किया था उन्होने उन पर हुये समान व्यवहार का आईना अंग्रेज़ो को दिखाया था जिससे वे डर गये थे लेकिन गांधी जी ने युवा वर्ग का साथ नहीं दिया https://www.jivaniitihashindi.com/chauri-chaura-incident-history-%E0%A4%9A%E0%A5%8C%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%9A%E0%A5%8C%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A1/
जवाब देंहटाएंSir need ur help please help me
जवाब देंहटाएंSir chori chora kand pr lekhna hai
जवाब देंहटाएंReply me
जवाब देंहटाएं